शिवलिंग व्रत

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
शिवलिंग, नीलकन्ठेश्वर महादेव मन्दिर, मथुरा
Shivling, Neelkantheshwar Mahadev Temple, Mathura
  • भारत में धार्मिक व्रतों का सर्वव्यापी प्रचार रहा है। यह हिन्दू धर्म ग्रंथों में उल्लिखित हिन्दू धर्म का एक व्रत संस्कार है।
  • शिवलिंग पर श्वेत चन्दन का लेप लगाया जाता है।
  • खिले श्वेत कमलों से पूजा एवं प्रणाम किया जाता है।
  • एक अँगूठे के बराबर छोटे लिंग को दक्षिणामूर्ति के समीप स्थापित करके बिल्ब दलों से पूजा, धूप आदि अन्य उपचारों का अर्पण किया जाता है।
  • सभी पापों से मुक्ति एवं शिवलोक की प्राप्ति होती है।[1]


टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. हेमाद्रि (व्रतखण्ड 2, 887-889, शिवधर्मोत्तरपुराण से उद्धरण)।

अन्य संबंधित लिंक