हाथी महोत्सव राजस्थान की राजधानी जयपुर में होता है।
- होली के दिन शहर के चौगान स्टेडियम में मनाये जाने वाला यह महोत्सव विदेशी पर्यटकों के लिये सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र होता है।
- महोत्सव में सजे धजे हाथी भाग लेते हैं।
- इसमें हाथी पोलो, हाथी दौड के साथ ही हाथी पर बैठकर होली खेलने का भी आनन्द लिया जाता है।