एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "१"।

वैश्वानर व्रत

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • भारत में धार्मिक व्रतों का सर्वव्यापी प्रचार रहा है। यह हिन्दू धर्म ग्रंथों में उल्लिखित हिन्दू धर्म का एक व्रत संस्कार है।
  • प्रथम तिथि को अग्नि पूजा तथा अग्नि में घी एवं सभी प्रकार के अन्न का होम करना चाहिए।
  • प्रथम तिथि के स्वामी अग्नि को एक कमल के मध्य में बनाना चाहिए।
  • वैश्वानर व्रत का प्रमुख मंत्र है 'ओम् अग्नये नम:'(पूजा में) तथा 'ओम् अग्नये स्वाहा' (होम में)।
  • होम के लिए घृतमिश्रित अन्न, घृत धारा, समिधा आदि होने चाहिए।[1]
  • वर्षा ऋतु से आरम्भ कर चारों ऋतुओं में ब्राह्मण को समिधा का दान तथा अन्त में घृतधेनु का दान करना चाहिए।
  • यह व्रत पापमोचन के लिए है; ऋतुव्रत है।[2]


टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. हेमाद्रि (व्रत खण्ड 1,354-355, भविष्य पुराण से उद्धरण
  2. कृत्यकल्पतरु (व्रत खण्ड 447); हेमाद्रि (व्रत खण्ड 2, 360, पद्म पुराण से उद्धरण

संबंधित लेख