रवि व्रत

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • भारत में धार्मिक व्रतों का सर्वव्यापी प्रचार रहा है। यह हिन्दू धर्म ग्रंथों में उल्लिखित हिन्दू धर्म का एक व्रत संस्कार है।
  • रविव्रत माघ में दिन में तीन बार सूर्य पूजा की जाती है।
  • ऐसी मान्यता है कि रविव्रत में एक मास में ही 6 मासों का पुण्य मिलता है।[1]
  • रविव्रत माघ में रविवार को किया जाता है।
  • रविव्रत में एक वर्ष तक सभी रविवारों को सूर्य पूजा की जाती है।
  • ऐसी मान्यता है कि कुछ निश्चित वस्तुओं पर क्रम से रहना या कुछ निश्चित वस्तुओं को नहीं खाना चाहिए।[2]


टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. हेमाद्रि (व्रत खण्ड 2,796
  2. वर्षक्रियाकौमुदी 37-38

संबंधित लेख