आज्ञा संक्रान्ति

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(आज्ञासंक्रान्ति से पुनर्निर्देशित)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • भारत में धार्मिक व्रतों का सर्वव्यापी प्रचार रहा है। यह हिन्दू धर्म ग्रंथों में उल्लिखित हिन्दू धर्म का एक व्रत संस्कार है।
  • यह संक्रान्ति का व्रत है, और इस व्रत को किसी पवित्र संक्रान्ति से प्रारम्भ करना चाहिए।
  • आज्ञासंक्रान्ति व्रत में सूर्य देवता की पूजा करनी चाहिए।
  • इस व्रत में अरुण, रथ एवं सात घोड़ों के साथ सूर्य की स्वर्ण–मूर्ति का दान करना चाहिए। इससे चतुर्दिक् विजयश्री प्राप्त होती है।[1]


टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. हेमाद्रि व्रतखण्ड (2, 738)।

संबंधित लेख