स्थाणु (ब्रह्मा पुत्र)
स्थाणु का उल्लेख हिन्दू पौराणिक ग्रन्थ महाभारत के आदि पर्व[1] में हुआ है।
- ये ब्रह्मा जी के एक मानस पुत्र थे, जो मरीचि आदि के नौ पुत्रों में से अतिरिक्त थे, ग्यारह रुद्र इन्हीं के पुत्र कहे गये हैं।
- ब्रह्मा जी के पौत्र तथा स्थाणु के पुत्र एकादश रुद्रों में से एक थे। ये एक रुद्र का नाम[2] है।