ईश्वरसख
ईश्वरसख हिन्दू पौराणिक ग्रन्थ महाभारत और मान्यताओं के अनुसार भगवान शंकर के सखा कुबेर का एक नाम था।
- भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए कुबेर ने हिमालय पर्वत पर तप किया। तप के अंतराल में भगवान शिव तथा पार्वती दिखायी पड़े। कुबेर ने अत्यंत सात्त्विक भाव से पार्वती की ओर बायें नेत्र से देखा। पार्वती के दिव्य तेज से वह नेत्र भस्म होकर पीले पड़ गये। कुबेर हिमालय पर्वत से उठकर दूसरे स्थान पर चले गये।