इक्ष्वाकु (क्षुप पुत्र)
![]() |
एक बहुविकल्पी शब्द है अन्य अर्थों के लिए देखें:- इक्ष्वाकु (बहुविकल्पी) |
इक्ष्वाकु हिन्दू मान्यताओं और पौराणिक महाकाव्य महाभारत के उल्लेखानुसार वैवस्वत मनु के वंश में उत्पन्न एक राजा थे, जो क्षुप के पुत्र थे तथा विंश के पिता थे।[1] इक्ष्वाकु के सौ पुत्र थे, जो बड़े धार्मिक थे तथा इन्होंने उन सभी पुत्रों को इस पृथ्वी का पालक बना दिया था।