- रोहिताश्व सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र और तारामती (शैव्या) के पुत्र थे।
- सत्यवादी हरिश्चन्द्र डोम के हाथ बिक गये थे और तारामती एक ब्राह्मण के यहाँ दासी का काम करने लगीं।
- वहाँ रोहिताश्व की सर्प-दंश से मृत्यु हो गयी।
- अत: इनकी माता इन्हें श्मशान लेकर पहुँची, जहाँ डोम द्वारा नियुक्त हरिश्चन्द्र ने 'कर' माँगा।
- शैव्या के पास कर चुकाने के लिए बालक का कफ़न भी नहीं था किन्तु कर्त्तव्यारूढ़ हरिश्चन्द्र बिना 'कर' लिये दाह नहीं करने दे रहे थे।
- उनकी सत्यनिष्ठा से प्रसन्न होकर इन्द्र प्रकट हुए और विश्वामित्र ने परीक्षा में सफल हरिश्चन्द्र के पुत्र को रोहिताश्व को जीवित कर दिया।[1]
|
|
|
|
|