नासिरुद्दीन नुसरतशाह
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
नासिरुद्दीन नुसरतशाह (1519-1532 ई.) बंगाल का शासक था। वह अलाउद्दीन हुसैनशाह (1493-1519 ई.) का पुत्र तथा उसके बाद राज्य का उत्तराधिकारी था। नासिरुद्दीन नुसरतशाह का वास्तविक नाम 'नसीब ख़ाँ' था।
- नसीब ख़ाँ 'नासिरुद्दीन नुसरतशाह' की उपाधि से सिंहासन पर बैठा था।
- उसके समय में ‘महाभारत’ का बांग्ला भाषा में अनुवाद करवाया गया।
- नुसरतशाह ने गौड़ में 'बड़ा सोना' एवं 'क़दम रसूल' मस्जिद का निर्माण करवाया।
- 1533 ई. में नुसरतशाह की मृत्यु हो गई। इस वंश के अन्तिम शासक ग़यासुद्दीन महमूदशाह को 1538 ई. में शेरशाह ने बंगाल से भगाकर समस्त बंगाल पर अधिकार कर लिया।
|
|
|
|
|