इख़्तियारुद्दीन अल्तूनिया

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • रज़िया सुल्तान (1236-40 ई.) के शासन काल के प्रारम्भ में इख़्तियारुद्दीन अल्तूनिया भटिण्डा का हाक़िम था।
  • उसने 1240 ई. में रज़िया के ख़िलाफ़ बगावत कर दी थी।
  • इख़्तियारुद्दीन ने रज़िया को परास्त कर दिया और बाद में उसे बन्दी बना लिया गया।
  • परन्तु उसे अपने इस कार्य के लिए बहराम से, जो नया सुल्तान बना था, यथेष्ट पुरस्कार नहीं मिला।
  • इसलिए उसने रज़िया को जेलख़ाने से रिहा कर दिया और उससे शादी कर ली।
  • उसने रज़िया को फिर से गद्दी पर बिठाने के लिए एक बड़ी सेना के साथ दिल्ली पर आक्रमण किया था।
  • वह और रज़िया कैथल की लड़ाई में पराजित हो गए और दूसरे दिन उसे व रज़िया को मार डाला गया।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख