ग़ोर के सुल्तान

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

ग़ोर के सुल्तान पूर्वी ईरानी वंश के थे और आरम्भ में ग़ज़नी के सुल्तानों के सामन्त हुआ करते थे। ये सदा ही ग़ज़नी से स्वतंत्र होने का प्रयास करते रहते थे। इनमें सर्वप्रथम अलाउद्दीन हुसैन ग़ोरी था, जिसने स्वतंत्र राज्य की स्थापना की थी। इसके पुत्र सैफ़ुद्दीन महमूद ने सफलतापूर्वक शासन किया और अपना साम्राज्य दूर-दूर फैला दिया। सैफ़ुद्दीन के ही छोटे भाई मुहम्मद ग़ोरी ने भारत पर आक्रमण किया था।

स्वतंत्र राज्य की स्थापना

ग़ज़नवी वंश के अशक्त हो जाने पर ग़ोर के शासक स्वाधीन होने का लगातार प्रयास करते रहे और ग़ज़नी के सुल्तानों से लड़ते रहे। अंत में 1151 ई. में अलाउद्दीन हुसेन ग़ोरी ने ग़ज़नी पर चढ़ाई करके उसे लूटा और जलाकर खाक कर दिया। इस प्रकार उसने ग़ोर को ग़ज़नी से पूर्णतया स्वाधीन कर सुल्तान की उपाधि ग्रहण की। यद्यपि उसका पुत्र सैफ़ुद्दीन महमूद गद्दी पर बैठने के कुछ समय बाद ही गुज़्ज तुर्कमानों से युद्ध में मारा गया तथापि उसका चचेरा भाई ग़यासुद्दीन महमूद एक सफल शासक सिद्ध हुआ।

भारत पर आक्रमण

ग़यासुद्दीन महमूद ने 1173 ई. में ग़ज़नी पर क़ब्ज़ा कर लिया और अपने छोटे भाई शहाबुद्दीन मुहम्मद ग़ोरी को वहाँ का हाक़िम नियुक्त किया, जो 'मुईजुद्दीन मुहम्मद बिन साम' अथवा मुहम्मद ग़ोरी के नाम से विख्यात हुआ। ग़ज़नी को ही आधार बनाकर शहाबुद्दीन ने भारत पर आक्रमण शुरू किये। शहाबुद्दीन का पहला आक्रमण 1175 ई. में मुल्तान पर हुआ। दूसरे हमले के दौरान 1192 ई. में तराइन के युद्ध में उसने पृथ्वीराज चौहान को हराया। इसी हमले के फलस्वरूप भारत में मुस्लिम शासन की स्थापना हुई।

अन्त

1203 ई. में सुल्तान ग़यासुद्दीन ग़ोरी का देहांत हो गया और शहाबुद्दीन मुहम्मद ग़ोरी, ग़ज़नी और उत्तर भारत का शासक बन गया। शहाबुद्दीन ने बहुत थोड़े समय ही शासन किया। 1206 ई. में खोकरों ने शहाबुद्दीन को मार डाला। उसके वंश में कोई पुरुष उत्तराधिकारी नहीं बचा था, फलत: उसकी मृत्यु के बाद ग़ोरी वंश का अंत हो गया।

इन्हें भी देखें: मुहम्मद ग़ोरी


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

भारतीय इतिहास कोश |लेखक: सच्चिदानन्द भट्टाचार्य |प्रकाशक: उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान |पृष्ठ संख्या: 134 |


सम्बंधित लेख