शिमला कोठी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

शिमला कोठी भोपाल, मध्य प्रदेश में श्यामला पहाड़ी पर स्थित है। इस कोठी का निर्माण वर्ष 1913-1914 में औबेदुल्ला ख़ान ने अपने निवास स्थल के रूप में करवाया था।

  • यह कोठी बारह एकड़ परिसर के मध्य में ब्रिटिश स्थापत्य पर आधारित तत्कालीन आधुनिक भवनों में अत्यंत सुन्दर व भव्य थी।
  • कोठी दो भागों में निर्मित है- पूर्व की ओर का भाग 'शिमला कोठी' एवं पश्चिमी भाग 'सईद मंजिल' कहलाता था।
  • यहाँ से नगर का सौंदर्य देखने योग्य है।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. शिमला कोठी (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 25 अक्टूबर, 2012।

संबंधित लेख