भारत भवन भोपाल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
भारत भवन भोपाल
भारत भवन, भोपाल
भारत भवन, भोपाल
विवरण भारत भवन मुख्य रूप से प्रदर्शन कला और दृश्य कला का केंद्र है।
राज्य मध्य प्रदेश
ज़िला भोपाल
स्थापना 1982 ई.
गूगल मानचित्र
अन्य जानकारी भारत भवन में म्‍युजियम ऑफ आर्ट, आर्ट गैलरी, ललित कला संग्रह, इनडोर या आउटडोर ओडोटोरियम, रिहर्सल रूम, भारतीय काव्‍य की पुस्‍तकालय आदि कई चीज़ें शामिल हैं।
अद्यतन‎ 06:33, 30 जुलाई 2017 (IST)

भारत भवन राष्‍ट्रीय प्रान्त मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में बड़े तालाब के निकट स्थित सबसे अनूठे राष्‍ट्रीय संस्‍थानों में से है जोकि एक विविध कला संग्रहालय भी है।

  • इस भवन की स्थापना 13 फ़रवरी, 1982 को हुई थी। इस भवन की स्थापना का उद्देश्य सृजनात्मक कलाओं के राष्ट्रीय विकास, परिरक्षण, अन्वेषण, प्रसार-प्रचार एवं प्रोत्साहन हेतु की गई थी।
  • यह भवन मुख्य रूप से प्रदर्शन कला और दृश्य कला का केंद्र है।
  • भवन में अनेक रचनात्‍मक कलाओं का प्रदर्शन किया जाता है।
  • भारत भवन विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है और इसके आस-पास का प्राकृतिक सौंदर्य इसे और भी भव्य बनाता है।
  • भारत के विभिन्‍न पारंपरिक शास्‍त्रीय कलाओं के संरक्षण का यह प्रमुख केन्‍द्र है।
  • इस भवन में म्‍युजियम ऑफ आर्ट, आर्ट गैलरी, ललित कला संग्रह, इनडोर या आउटडोर ओडोटोरियम, रिहर्सल रूम, भारतीय काव्‍य की पुस्‍तकालय आदि कई चीज़ें शामिल हैं।
  • शामला पहाड़ियों पर स्थित इस भवन को प्रसिद्ध वास्‍तुकार चार्ल्स कोरिया ने अभिकल्प किया था। चार्ल्‍स कोरेया का कहना है-

यह कला केन्द्र एक बहुत ही सुंदर स्थान पर स्थित है, पानी पर झुका हुआ एक पठार जहाँ से तालाब और ऐतिहासिक शहर दिखाई देता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख