काकपुर एक प्राचीन गाँव का नाम है, जो विदिशा से 16 मील
(लगभग 25.6 कि.मी.) की दूरी पर स्थित है।
- इस गाँव के विषय में कहा जाता है कि यह लगभग ईसा की प्रथम सदी से ही बसा हुआ है।
- यहाँ से मिले मंदिर के अवशेषों का अध्ययन करने से पता चलता है कि ये मंदिर 9वीं-10वीं सदी में परमार राजाओं के शासन काल में बने होंगे।
- काकपुर गाँव के उत्तर की तरफ़ बाँह नदी बहती है।
- बाँह नदी के निकट बड़े-बड़े पत्थरों से निर्मित पुल के निशान मिले हैं। माना जाता है कि मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब ने अपनी सेना को दक्षिण की ओर जाने के लिए यह पुल बनवाया था।
- इसी क्षेत्र में स्थित "अगरा वरखेड़ा" नामक गढ़ी को महाराजा भोज के वंशजों ने बनवाया था।[1]
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑
काकपुर (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 28 जनवरी, 2013।
संबंधित लेख