एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "१"।

चांदी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
चांदी
चमकदार सफ़ेद धातु
साधारण गुणधर्म
नाम, प्रतीक, संख्या चांदी, Ag, 47
तत्व श्रेणी संक्रमण धातु
समूह, आवर्त, कक्षा 11, 5, d
मानक परमाणु भार 107.8682g·mol−1
इलेक्ट्रॉन विन्यास 1s2, 2s2 2p6, 3s2 3p6 3d10, 4s2 4p6 4d10 5s1
इलेक्ट्रॉन प्रति शेल 2, 8, 18, 18, 1
भौतिक गुणधर्म
अवस्था ठोस
घनत्व (निकट क.ता.) 10.49 g·cm−3
तरल घनत्व
(गलनांक पर)
9.320 g·cm−3
गलनांक 1234.93 K, 961.78 °C, 1763.2 °F
क्वथनांक 2435 K, 2162 °C, 3924 °F
संलयन ऊष्मा 11.28 किलो जूल-मोल
वाष्पन ऊष्मा 250.58 किलो जूल-मोल
विशिष्ट ऊष्मीय
क्षमता
25.350

जूल-मोल−1किलो−1

वाष्प दाब
P (Pa) 1 10 100 1 k 10 k 100 k
at T (K) 1283 1413 1575 1782 2055 2433
परमाण्विक गुणधर्म
इलेक्ट्रोनेगेटिविटी 1.93 (पाइलिंग पैमाना)
आयनीकरण ऊर्जाएँ 1st: 731.0 कि.जूल•मोल−1
2nd: 2070 कि.जूल•मोल−1
3rd: 3361 कि.जूल•मोल−1
परमाण्विक त्रिज्या 144 pm
सहसंयोजक त्रिज्या 145±5 pm
वैन्डैर वाल्स त्रिज्या 172 pm
विविध गुणधर्म
चुम्बकीय क्रम प्रतिचुम्बकीय
प्रतिरोधकता 15.87 nΩ·m
ऊष्मीय चालकता (300 K) 429 W·m−1·K−1
तापीय डिफ़्यूज़िविटी (300 K) 174 mm²/s
ऊष्मीय प्रसार (25 °C) 18.9 µm·m−1·K−1
यंग मापांक 83 GPa
अपरूपण मापांक 30 GPa
स्थूल मापांक 100 GPa
पॉयज़न अनुपात 0.37
मोह्स कठोरता मापांक 2.5
विकर्स कठोरता 251 MPa
ब्राइनल कठोरता 24.5 MPa
सी.ए.एस पंजीकरण
संख्या
7440-22-4

चांदी (अंग्रेज़ी:Silver) आवर्त सारणी का एक तत्व है। चांदी का प्रतीकानुसार 'Ag', परमाणु संख्या 47 है। चांदी का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास- 1s2, 2s2 2p6, 3s2 3p6 3d10, 4s2 4p6 4d10 5s1 है। चांदी सामान्यतया जस्ता, ताँबा, सीसा, अथवा सोने के साथ पायी जाती है।

भौतिक गुण

चांदी का उपयोग

  • चांदी का उपयोग सिक्के व आभूषण बनाने में, बर्तनों में चढ़ाने में, सिल्वर ब्रोमाइड (फोटोग्राफी में) बनाने में किया जाता है।
  • चांदी के द्वारा अमलगम बना कर इससे दर्पण बनाये जाते हैं व दाँतों में भरने के काम आता है।
  • चांदी से बनी मिश्रधातुयें अत्यधिक उपयोगी होती हैं।

सीसा अयस्क

सिल्वर ग्लाम्स, स्टीफैनाइट, रूबी सिल्वर, हार्न सिल्वर, अर्जेण्टाइट, पायराजाइराइट तथा औस्टाइट आदि चांदी के प्रमुख अयस्क हैं। इन अयस्कों से चांदी का निष्कर्षण, अमल, गमन, लेड व साइआनाइड प्रक्रमों के द्वारा किया जाता है।

उत्पादन

भारत में इसका बहुत कम उत्पादन होता है। आवश्यकता पूर्ति के लिए बेल्जियम, ब्रिटेन, इटली, पश्चिमी जर्मनी आदि देशों से इसका आयात करना पड़ता हैं इसके प्रमुख उत्पादक क्षेत्र हैं- राजस्थान में जावर माइन्स, कर्नाटक में चित्रदुर्ग तथा बेलारी ज़िले, आन्ध्र प्रदेश में कडपा, गुंटूर तथा कुरनूल ज़िले, झारखण्ड में संथाल परगना तथा उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा। पहले इसका उत्खनन तमिलनाडु के अन्नतपुर में भी किया जाता था जो अब समाप्त हो गया है। 1999-2000 के दौरान देश में कुल 53641 किग्रा. चांदी का उत्पादन हुआ।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख