आमिर ख़ान का जीवन परिचय

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(आमिर खान का जीवन परिचय से पुनर्निर्देशित)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
आमिर ख़ान विषय सूची
आमिर ख़ान का जीवन परिचय
आमिर ख़ान
पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान
जन्म 14 मार्च, 1965
जन्म भूमि मुंबई
अभिभावक ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन
पति/पत्नी किरण राव (2005 - 2016; तलाक़), रीना दत्ता (1987 - 2002; तलाक़)
कर्म भूमि महाराष्ट्र
कर्म-क्षेत्र अभिनेता, फ़िल्म निर्माता, निर्देशक, लेखक
मुख्य फ़िल्में दिल, दिल है कि मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर, अंदाज अपना अपना, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी,
अन्य जानकारी आमिर खान प्रोडक्सन्स बनाकर अपने पुराने दोस्त आशुतोष गोवारिकर की स्वप्निल फ़िल्म लगान को वित्तीय सहायता की।
अद्यतन‎

आमिर ख़ान हिन्दी फ़िल्मों के भारतीय अभिनेता है। फ़िल्म जगत में अपने सफल कॅरियर के बल पर उन्होंने खुद को हिंदी फ़िल्म जगत का सबसे मशहूर कलाकार बनाया। आमिर ख़ान का जन्म ताहिर हुसैन (फ़िल्म निर्माता) और जीनत हुसैन के बड़े बेटे के रूप में मुंबई में 14 मार्च 1965 को हुआ था। उनके बहुत से रिश्तेदार फ़िल्म जगत के सदस्य थे। जिनमें उनके अंकल नासिर हुसैन का भी समावेश था। कहा जाता है की अपनी दादी की वजह से वे दर्शनशास्त्री अबुल कलाम आजाद के भी रिश्ते में आते थे। यह अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़े है, उनके एक भाई है, फैजल ख़ान और दो बहने, फरहत और निखत ख़ान। उनका भतीजा, इमरान ख़ान एक आधुनिक हिंदी फ़िल्म अभिनेता है।[1]

आमिर ख़ान बच्चपन में ही दो भूमिका में परदे पर आये थे। 8 साल की आयु में, नासिर हुसैन के निर्देशन वाली म्यूजिकल फ़िल्म यादों की बारात (1973) में उन्होंने अभिनय किया था। उसी साल उन्होंने अपने पिता द्वारा निर्मित मदहोश में भुमिका अदा की थी। इनका बचपन आर्थिक परेशानियाँ होने की वजह से बहुत ‘कठिन’ बीता था। उस समय उनके पिता को आर्थिक मंदी से होकर गुजरना पड़ रहा था, ख़ान ने बताया की उनके पिता ने जिन-जिन से भी उधार ले रखा था उनके तक़रीबन दिन में 20-30 फ़ोन आते रहते थे, और उनको हमेशा से ही यह डर लगा रहता था की कही फीस ना देने की वजह से स्कूल से निकाला न जाये।[1]

शिक्षा

आमिर ख़ान की शुरूआती पढ़ाई जे.बी.पेटिट स्कूल से हुई थी। इसके बाद आठवीं कक्षा तक वे सेंट ऐनी हाईस्कूल में पढ़े और नवीं और दसवीं कक्षा की पढ़ाई बाम्बे स्काटिश स्कूल, माहिम से की। उन्होंने बारहवीं कक्षा की पढ़ाई नारसी मूंजी कॉलेज से पूरी की। इनको बचपन से ही टेनिस में बहुत रूचि थी, उन्हें टेनिस खेलना बहुत पसंद था। उनके शिक्षकों का हमेशा से ही यह कहना था की, इनका ध्यान पढाई में कम और खेलने में ज्यादा है। मुंबई के नरसी मोंजी कॉलेज से उनकी 12 वीं की शिक्षा प्राप्त की।[2]

विवाह

आमिर ख़ान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी जिनसे उनके दो बच्चे हैं। लड़के का नाम जुनैद और लड़की का नाम इरा है। दिसम्बर 2002 में रीना दत्ता से तलाक होने के बाद 28 दिसम्बर 2005 उनकी शादी किरन राव से हुई। 5 दिसंबर 2011 को इस दंपत्ति ने घोषणा की कि उनके घर 'आजाद राव खान' का जन्म हुआ है।[2]

व्यक्तितगत जीवन

आमिर हमेशा से ही सामाजिक गतिविधियों में सक्रीय रूप से हिस्सा लेते रहे है। एक सफल कलाकार होने के साथ ही वे एक मानव प्रेमी भी है, बाद में उन्होंने समाज में हो रही गतिविधियों पर बोलना भी शुरू किया। वे कई राजनितिक गतिविधियों में हिस्सा लेने लगे और समाज सेवा करने लगे। समाज में हो रही समस्याओ को जानने के लिए उन्होंने एक टेलीविज़न शो ‘सत्यमेव जयते’ का निर्माण किया, जिसमे उन्होंने भारत में तेज़ी से बढ़ रही समस्याओ को दिखाया और साथ ही उसे रोकने की भी कोशिश की।[1]



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 1.2 आमिर खान खान की जीवनी (हिन्दी) gyanipandit.com। अभिगमन तिथि: 4 जुलाई, 2017।
  2. 2.0 2.1 आमिर खान (हिन्दी) filmibeat.com। अभिगमन तिथि: 2 जून, 2017।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख