सैयद हसन इमाम

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
सैयद हसन इमाम
सैयद हसन इमाम
सैयद हसन इमाम
पूरा नाम सैयद हसन इमाम
जन्म 31 अगस्त, 1871
जन्म भूमि नियोरा, पटना ज़िला
मृत्यु 19 अप्रैल, 1933
अभिभावक पिता- इमदाद इमाम
क़ब्र ज़िला शाहाबाद, जपाला
नागरिकता भारतीय
प्रसिद्धि राजनीतिज्ञ
पार्टी भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
पद अध्यक्ष
कार्य काल अध्यक्ष (1918, बंबई)
विशेष योगदान हसन इमाम ने लड़कियों की शिक्षा के लिए योजनाओं को बढ़ावा दिया।
अन्य जानकारी हसन इमाम ने विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और खादी के इस्तेमाल के लिए सक्रिय रूप से अभियान चलाया।
अद्यतन‎

सैयद हसन इमाम (अंग्रेज़ी: Syed Hasan Imam, जन्म- 31 अगस्त, 1871, नियोरा, पटना ज़िला; मृत्यु- 19 अप्रैल, 1933) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, समाज सुधारक एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे।

परिचय

हसन इमाम का जन्म 31 अगस्त, 1871 को ज़िला पटना के नियोरा में हुआ था। उनके पिता इमदाद इमाम थे। शिया मुस्लिम मत को मानने वाला यह परिवार प्रतिष्ठित, शिक्षित मध्यम वर्ग का था। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद खराब स्वास्थ्य के कारण उनकी पढ़ाई में अक्सर बाधा रहती थी इसलिए वह इंग्लैंड चले गये।

न्यायिक कॅरियर

हसन इमाम जुलाई, 1889 में इंग्लैंड जाकर मिडिल टेंपल में शामिल हो गए। वहां रहते हुए वह दादाभाई नौरोजी के लिये 1891 में इंग्लैंड के आम चुनाव के दौरान सक्रिय रूप से अभियान चलाते रहे। उन्हें 1892 में बार में बुला लिया गया; इसी साल वे वापस घर लौट आये और कलकत्ता उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस शुरू कर दी। हसन इमाम कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे। मार्च, 1916 में पटना उच्च न्यायालय की स्थापना पर इमाम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद से इस्तीफ़ा दिया और पटना में प्रैक्टिस शुरू कर दी।[1]

राजनीतिक कॅरियर

हसन इमाम 1921 में बिहारउड़ीसा की विधान परिषद के सदस्य मनोनीत किये गये। 1908 के बाद से उन्होंने राजनीतिक मामलों में हिस्सा लिया। अक्टूबर, 1909 में उन्हें बिहार कांग्रेस समिति का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया और अगले महीने उन्होंने बिहार छात्र सम्मेलन के चौथे सत्र की अध्यक्षता की। उन्होंने 1916 में न्यायाधीश पद से इस्तीफ़े के बाद बड़े पैमाने पर राजनीतिक गतिविधि की फिर से शुरुआत की। नवंबर, 1917 में भारत राज्य के सचिव मोंटेगू द्वारा बुलाये गये प्रमुख भारतीय नेताओं में से हसन इमाम एक थे और उसके द्वारा ‘‘भारतीय राजनीतिक परिदृश्य के वास्तविक दिग्गजों’’ के बीच इमाम को भी सूचीबद्ध किया गया था। हसन इमाम ने मोंटेगू-चेम्सफोर्ड सुधार योजना पर विचार करने के लिए 1918 में बंबई में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विशेष सत्र की अध्यक्षता की। यह बेहद महत्त्वपूर्ण और बेहद ही मुश्किल सत्र था क्योंकि इसमें योजना की विशेषताओं पर मतभिन्नता थी। उन्होंने इसमें उदारवादी भूमिका निभाई।[1]

समाज सुधारक

एक कट्टर संविधानविद् के नाते उन्होंने असहयोग आंदोलन की विचारधारा का विरोध किया था। हसन इमाम ने खिलाफत आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वह 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन में शामिल हो गए और पटना में गठित स्वदेशी लीग के सचिव चुने गए। उन्होंने विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और खादी के इस्तेमाल के लिए सक्रिय रूप से अभियान चलाया। इससे पहले वह 1927 में बिहार में साइमन कमीशन के बहिष्कार की सफलता के वास्तविक सूत्रधार थे। हसन इमाम विशेष रूप से सामाजिक सुधारों, महिलाओं और दलित वर्गों की स्थिति की सुधार की वकालत करते थे। टिकरी बोर्ड न्यास के सदस्य के रूप में उन्होंने लड़कियों की शिक्षा के लिए योजनाओं को बढ़ावा दिया। उन्होंने कंपनी और शाही शासन दोनों के तहत देश के आर्थिक शोषण को उजागर किया। वह बिहार के प्रमुख अंग्रेज़ी दैनिक बेहरे के न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष थे। वह सफल सर्चलाइट के संस्थापकों में से भी एक थे।[1]

निधन

19 अप्रैल, 1933 को सैयद हसन इमाम का निधन हो गया और उन्हें ज़िला शाहाबाद के जपाला में दफ़नाया गया।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 1.2 सैयद हसन इमाम (हिंदी) INC.in। अभिगमन तिथि: 06 जून, 2017।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख