मिश्रित ज्वालामुखी शंकु
जब ज्वालामुखी उद्गार में अम्लीय व क्षारीय लावा के साथ राख भी शामिल होती है, तब अत्यधिक विस्तृत सुडौल व ऊँचे ज्वालामुखी शंकु का निर्माण होता है। ऐसे शंकु को 'मिश्रित ज्वालामुखी शंकु' कहते हैं। जैसे- जापान का फ्यूजीयामा, फिलीपींस का मेयान, अमेरिका का रेनियर, हुड तथा शस्ता।
इन्हें भी देखें: पर्वत, पहाड़ी, पर्वतमाला, पर्वत कटक एवं पर्वत श्रेणी
|
|
|
|
|