मुक्ताभ मेघ अथवा 'मौक्तिक मेघ' समताप मंडल में पृथ्वी की सतह से लगभग 24 से 32 कि.मी. (15 से 20 मील) की ऊँचाई पर कभी-कभी उत्पन्न होने वाले उच्च मेघ होते हैं।
- इस प्रकार के मेघ प्रायः हल्के और मसूराकार होते हैं।
- मुक्ताभ मेघ अधिकांशतः उच्च अक्षांशों विशेषतः नार्वे तथा अलास्का में देखे जाते हैं।
- इन मेघों की उपस्थिति के कारण सूर्यास्त के पश्चात् कुछ देर तक आकाश में रंगीन दीप्ति दिखाई पड़ती है।
|
|
|
|
|