क्षारीय लावा शंकु
जब ज्वालामुखी लावा में सिलिका की मात्रा कम होती है, जिससे वह हल्का व पतला हो जाता है तथा दूर तक फैलकर ठण्डा हो जाता है। इस कारण कम ऊँचाई व अधिक क्षेत्रीय विस्तार वाले ज्वालामुखी शंकु का निर्माण होता है। क्षारीय लावा शंकु को 'शील्ड शंकु' भी कहते हैं।
इन्हें भी देखें: पर्वत, पहाड़ी, पर्वतमाला, पर्वत कटक एवं पर्वत श्रेणी
|
|
|
|
|