वल्कैनो तुल्य ज्वालामुखी
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
वल्कैनो तुल्य ज्वालामुखी में अम्लीय से लेकर क्षारीय तक प्रत्येक प्रकार के लावा का उद्गार होता है। गैसों के अत्यधिक निष्कासन के कारण प्रायः फूलगोभी के आकार में ज्वालामुखी की राख दूर-दूर तक छा जाती है।
- जब ज्वालामुखी उद्भेदन किसी एक केंद्रीय मुख से भारी धमाके के साथ होता है तो उसे 'केन्द्रीय उद्भेदन' कहते हैं। केन्द्रीय उद्गार विनाशात्मक प्लेटों के किनारों के सहारे होता है। केन्द्रीय उद्गार कई प्रकार के होते हैं-
- पीलियन तुल्य ज्वालामुखी
- वल्कैनो तुल्य ज्वालामुखी
- स्ट्राम्बोली तुल्य ज्वालामुखी
- हवाईयन तुल्य ज्वालामुखी
इन्हें भी देखें: पर्वत, पहाड़ी, पर्वतमाला, पर्वत कटक एवं पर्वत श्रेणी
|
|
|
|
|