पीत रंग सारी -देव

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
पीत रंग सारी -देव
उपलब्ध नहीं है
कवि देव
जन्म सन 1673 (संवत- 1730)
मृत्यु सन 1768 (संवत- 1825)
मुख्य रचनाएँ भाव-विलास, भवानी-विलास, कुशल-विलास, रस-विलास, प्रेम-चंद्रिका, सुजान-मणि, सुजान-विनोद, सुख-सागर
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
देव की रचनाएँ

पीत रँग सारी गोरे अँग मिलि गई देव ,
श्रीफल उरोज आभा आभासै अधिक सी ।
छूटी अलकनि छलकनि जल बूँदनि की ,
बिना बेँदी बँदन बदन सोभा बिकसी ।
तजि तजि कुँज पुँज ऊपर मधुप गुँज ,
गुँजरत मधुप रव बोलै बाल पिक सी ।
नीबी उकसाइ नेकु नयन हँसाइ हँसि ,
ससिमुखी सकुचि सरोबर तैँ निकसी ।

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख