नासिका ऊपर भौंहन के मधि -देव

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
नासिका ऊपर भौंहन के मधि -देव
उपलब्ध नहीं है
कवि देव
जन्म सन 1673 (संवत- 1730)
मृत्यु सन 1768 (संवत- 1825)
मुख्य रचनाएँ भाव-विलास, भवानी-विलास, कुशल-विलास, रस-विलास, प्रेम-चंद्रिका, सुजान-मणि, सुजान-विनोद, सुख-सागर
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
देव की रचनाएँ

नासिका ऊपर भौँहन के मधि
कुँकुम बिँदु मृगंमद को कनु ।
पूँछ ते पँख पसारि उड़्यो
मुख ओर खगा लखि मोतिन को गनु ।
देव कै नैन लुलान पला धरि
भाग सुहाग के ताल तटी तनु ।
नारि हिये त्रिपुरारि बँध्यो लखि
हारि के मैन उतारि धयो धनु ।


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख