कोट्टनचेरी पहाड़ियाँ

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

कोट्टनचेरी पहाड़ियाँ केरल के कसरगोड ज़िले में स्थित हैं। यह पहाड़ियाँ पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणी का ही एक हिस्सा हैं।

  • घने जंगलों, घास के मैदानों और जड़ी बूटियों के पौधों से घिरी यह पहाड़ियों कोनक्कडी के निकट स्थित है।
  • कोडईकनाल की अनुपम सुंदरता इन पहाड़ियों से निहारी जा सकती है।
  • कोनक्कड के निकट रन फॉरेस्‍ट को ट्रैकिंग हेतु आदर्श स्थान माना जाता है।
  • समुद्र के तल से कोट्टनचेरी पहाड़ियों की ऊंचाई लगभग 3000 फीट है।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. कसरगोड (हिन्दी) यात्रा सलाह। अभिगमन तिथि: 16 जून, 2014।

संबंधित लेख