रानीपुरम

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

रानीपुरम एक खूबसूरत पहाड़ी स्थान है, जो भारत में केरल के कसरगोड ज़िले में स्थित है। यह शानदार स्थान अपने ट्रेकिंग मार्गों के लिए प्रसिद्ध है। रानीपुरम की पहाड़ियां अपने ट्रेकिंग के रास्तों और अनेक प्रकार की वनस्पतियों- सदाबहार शोला वन, मानसून वन और घास के मैदानों के लिए प्रसिद्ध है।[1]

  • प्रारंभ में रानीपुरम को 'मदुथुमाला' के नाम से जाना जाता था।
  • यह खूबसूरत पहाड़ी क्षेत्र कसरगोड से 85 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र तल से 780 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
  • रानीपुरम की जलवायु और वातावरण ऊटी जैसा है।
  • यहाँ की पहाड़ियों में जंगली हाथियों को घूमते हुए देखा जा सकता है।
  • केरल का रानीपुरम ट्रैकिंग का शौक रखने वालों के लिए एकदम उपयुक्त माना जाता है।
  • यहाँ आने वाले पर्यटकों के ठहरने के लिए टूरिस्ट कॉटेज की भी व्यवस्था है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. कसरगोड (हिन्दी) यात्रा सलाह। अभिगमन तिथि: 16 जून, 2014।

संबंधित लेख