सोनलबेन पटेल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
सोनलबेन मनुभाई पटेल

सोनलबेन मनुभाई पटेल (अंग्रेज़ी: Sonalben Manubhai Patel, जन्म- 15 सितंबर, 1987, गुजरात) भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। ग्रीष्मकालीन पैरालम्पिक, 2020 (टोक्यो पैरालिंपिक्स खेलों) में सोनलबेन मनुभाई पटेल अपने पहले ही मुकाबले में हार कर बाहर हो गईं। उनके बाद भवानीबेन पटेल को भी अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

  • क्लास 3 में खिलाड़ी आते हैं जिनका अपने शरीर के ऊपरी हिस्से पर नियंत्रण नहीं होता है हालांकि उनके हाथ इससे बहुत कम प्रभावित होते हैं जबकि क्लास 4 में खिलाड़ी अच्छी तरह से व्हील चेयर पर बैठे रहते हैं और उन्हें हाथों में कोई परेशानी नहीं होती है।
  • सोनलबेन पटेल टेबल टेनिस के क्लास थ्री कैटेगरी में हिस्सा ले रही थीं। उनका पहला मुकाबला चीन की लि क्वान के साथ था।
  • सोनलबेन ने मैच में अच्छी शुरुआत हासिल की थी। वह पहले तीन गेम के बाद लीड में थीं। हालांकि इसके बाद वह अपनी इस लीड को कायम नहीं रख पाईं और यह रोमांचक मुकाबला 3-2 से हार गईं। पांच गेम तक चले इस मैच में चीन की खिलाड़ी ने 11-9, 3-11, 15-17, 11-7, 11-4 से जीत हासिल की।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख