नरी कॉन्ट्रैक्टर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
नरी कॉन्ट्रैक्टर
नरी कॉन्ट्रेक्टर
नरी कॉन्ट्रेक्टर
व्यक्तिगत परिचय
पूरा नाम नरीमन जमशेदजी 'नरी' कॉन्ट्रेक्टर
जन्म 7 मार्च, 1934
जन्म भूमि गोधरा, गुजरात
खेल परिचय
बल्लेबाज़ी शैली बायें हाथ के बल्लेबाज़
टीम भारत
पहला टेस्ट 2 दिसम्बर, 1955
आख़िरी टेस्ट 7 मार्च, 1962
कैरियर आँकड़े
प्रारूप टेस्ट क्रिकेट एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय
मुक़ाबले 31 138
बनाये गये रन 1611 8611
बल्लेबाज़ी औसत 31.58 39.86
100/50 1/11 22/-
सर्वोच्च स्कोर 108 176
फेंकी गई गेंदें 186 2026
विकेट 01 26
गेंदबाज़ी औसत -
पारी में 5 विकेट -
मुक़ाबले में 10 विकेट -
सर्वोच्च गेंदबाज़ी 1/9 4/85
कैच/स्टम्पिंग 18/- 72/-

नरीमन जमशेदजी 'नरी' कॉन्ट्रेक्टर (अंग्रेज़ी: Nariman Jamshedji 'Nari' Contractor, जन्म- 7 मार्च, 1934, गोधरा, गुजरात) भारत के प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी थे। वे बायें हाथ से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज़ थे।

  • नरी कॉन्ट्रैक्टर ने 2 दिसम्बर, 1955 से अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी, जबकि 7 मार्च, 1962 को उन्होंने अंतिम टेस्ट मैच खेला।
  • सन 1962 में उनको क्रिकेट खेलते समय सिर में गम्भीर चोट लगी थी।
  • 21 वर्ष की उम्र में नवाब पटौदी को भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी उस समय मिली, जब 1962 में वेस्टइंडीज़ दौरे में चार्ली ग्रिफ़िथ की गेंद पर नरी कॉन्ट्रेक्टर का सिर फट गया था।
  • सिर में लगी गम्भीर चोट के कारण नरी कॉन्ट्रैक्टर का अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर समाप्त हो गया।
  • भारत सरकार ने 1962 में ही नरी कॉन्ट्रेक्टर को खेलों के क्षेत्र में 'पद्मश्री' से पुरस्कृत किया।
  • भारतीय राज्य तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता नरी कॉन्ट्रैक्टर को काफ़ी पसंद करती थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ये कहा भी था कि उन्हें भारत के पूर्व कप्तान नरी कॉन्ट्रैक्टर बहुत पसंद थे।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख