चारूलता पटेल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
चारूलता पटेल

चारूलता पटेल (अंग्रेज़ी: Charulata Patel) भारतीय क्रिकेट की बड़ी फैन थीं। साल 2019 में इंग्लैंड में हुए क्रिकेट विश्व कप में भले ही भारतीय टीम सेमी फाइनल में हार गई, लेकिन इस टूर्नामेंट में 87 साल की भारतीय फैन चारूलता पटेल ने सबका दिल जीत लिया।

उम्रदराज 'फैन'

क्रिकेट विश्व कप-2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले के दौरान लोगों को टीवी स्क्रीन पर चारूलता पटेल दिखी थीं, जो जोश में टीम इंडिया को चीयर कर रही थीं। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुईं। मुकाबला खत्म होने के बाद विराट कोहली ने उनसे मुलाकात की और उनके पैर छुए। इस दौरान विराट कोहली ने उनसे आगे के मैचों का टिकट देने का वादा किया था। श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्‍होंने इस वादे को पूरा किया। रोहित शर्मा भी मैच खत्म होने के बाद उनसे मिलने पहुंचे थे। चारूलता पटेल ने उनको गले लगाकर वर्ल्ड कप जीतने का आशीर्वाद दिया था।

मृत्यु

क्रिकेट विश्‍व कप, 2019 के दौरान विराट कोहली से मुलाकात के चलते चर्चा में आई भारतीय टीम की बुजुर्ग फैन चारूलता पटेल का 87 साल की उम्र में 13 जनवरी, 2020 को निधन हुआ।

विराट कोहली के साथ चारूलता पटेल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 'सुपर दादी' का विराट कोहली संग फोटो शेयर किया। बीसीसीआई ने लिखा, 'टीम इंडिया की सुपर फैन चारूलता पटेल हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। उनका खेल के प्रति जुनून हमें प्रोत्साहित करता रहेगा। उनकी आत्मा को शांति मिले'।

चारूलता पटेल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया था, "भारी मन से हम इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि हमारी दादी ने 13 जनवरी शाम साढ़े पांच बजे आखिरी सांस ली। वो अब हमारे बीच नहीं हैं। वो बेहद अच्‍छी इंसान थीं। वो हमारे लिए हमारी दुनिया थीं। बीते साल उन्‍हें बेहद खास महसूस कराने के लिए आप सभी का शुक्रिया। उन्‍हें सभी का प्‍यार मिलना काफी पसंद आया था। विराट कोहली और रोहित शर्मा द्वारा समय निकालकर दादी से मिलना उनके जीवन के सबसे खास पल थे। भगवान शिव उनकी आत्‍मा को शांति दें"।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख