मैं कच्ची मिट्टी -सीमा सिंघल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
यह लेख स्वतंत्र लेखन श्रेणी का लेख है। इस लेख में प्रयुक्त सामग्री, जैसे कि तथ्य, आँकड़े, विचार, चित्र आदि का, संपूर्ण उत्तरदायित्व इस लेख के लेखक/लेखकों का है भारतकोश का नहीं।
मैं कच्ची मिट्टी -सीमा सिंघल
सीमा सिंघल 'सदा'
सीमा सिंघल 'सदा'
पूरा नाम सीमा सिंघल 'सदा'
अन्य नाम सदा
जन्म भूमि रीवा, मध्य प्रदेश
मुख्य रचनाएँ अर्पिता साझा काव्य संकलन, अनुगूंज, शब्दों के अरण्य में, हमारा शहर, बालार्क।
भाषा हिन्दी
शिक्षा एम.ए. (राजनीति शास्त्र)
नागरिकता भारतीय
ब्लॉग सीमा सिंघल 'सदा'
अद्यतन‎
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची

मैं उतरना चाहती हूं
तेरे मन के आंगन में
मां तेरी ही तरह
बसना चाहती हूं सबके दिलों में
यूं जैसे तेरी ममता
बसती है ...दर्पण की तरह जिसमें
जिसकी भी नजर पड़ती है
उसे अपना ही
अक्स नज़र आता है ... !!!
मैं कच्ची मिट्टी
तुम उसकी सोंधी सी महक
अंकुरित हुई तेरे
प्यार भरे पावन मन में,
तुलसी के चौरे की
परिक्रमा करती जब तुम
आंचल थामकर
मैं चलती पीछे-पीछे
संस्कार से सींचती
तुम मेरा हर कदम
मैं डगमगाती जब भी
तुम उंगली पकड़ाती अपनी
मैं मुस्करा के चलती
संग तुम्हारे कदम से कदम मिलाकर ... !!!!

पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

स्वतंत्र लेखन वृक्ष