प्रेम का स्वाद ओस सा है -रोहित ठाकुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
यह लेख स्वतंत्र लेखन श्रेणी का लेख है। इस लेख में प्रयुक्त सामग्री, जैसे कि तथ्य, आँकड़े, विचार, चित्र आदि का, संपूर्ण उत्तरदायित्व इस लेख के लेखक/लेखकों का है भारतकोश का नहीं।
प्रेम का स्वाद ओस सा है -रोहित ठाकुर
रोहित ठाकुर
रोहित ठाकुर
पूरा नाम रोहित ठाकुर
जन्म 6 दिसंबर, 1978
शिक्षा परा-स्नातक (राजनीति विज्ञान)
नागरिकता भारतीय
वृत्ति सिविल सेवा परीक्षा हेतु शिक्षण
सम्पर्क जयंती-प्रकाश बिल्डिंग, काली मंदिर रोड, संजय गांधी नगर, कंकड़बाग, पटना-800020, बिहार
अद्यतन‎
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
रोहित ठाकुर की रचनाएँ

किसी प्रेम कथा से परे
प्रेम भींगता है ओस में
प्रेम का स्वाद
ओस सा है
जब किसी विरान दिन में
दरवाजे पर दस्तक
संगीत की तरह बजता है
प्रेम बंद दरवाजे के बाहर
संभावना के शक़्ल में है
हर टूटता तारा
किसी अभिलाषा की सिद्धि
के लिए नहीं है
पर भीड़ में हिलता हुआ
खुबसूरत हाथ
हर बार की तरह
तुम्हारा ही है
तुम्हारे आस-पास
जो मौसम है
वह मैं ही हूँ ।।

पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख