बेनी प्रसाद वर्मा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
बेनी प्रसाद वर्मा

लोकसभा सदस्य मुकुल बालकृष्ण वासनिक तेरहवीं, ग्यारहवीं, बारहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा के सदस्य चुने गये।

जन्म

11 फ़रवरी, 1941

अभिभावक

पिता- श्री मोहनलाल वर्मा

शिक्षा

विधि स्नातक

विवाह

श्रीमती मालती देवी

संतान

तीन पुत्र और दो पुत्री

चुनाव क्षेत्र

पार्टी

सदस्यता

उत्तर प्रदेश के विधान सभा 1974-1980

केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री

  • जेल, गन्ना, विकास और चीनी उद्योग 1977-1980
  • लोक निर्माण विभाग, उत्पादक शुल्क और संसदीय कार्य 1989-1991
  • संसदीय कार्य 1993-1994 और 1 जून 1996-29 जून 1996
  • संचार (स्वतंत्र प्रभार) जून 1996- जुलाई 1996
  • संचार 1996-1998


संबंधित लेख

पंद्रहवीं लोकसभा सांसद