चरण दास महंत

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
चरण दास महंत

लोकसभा सांसद चरण दास महंत तेरहवीं, बारहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा के सदस्य चुने गये।

जन्म

13 दिसम्बर, 1954

अभिभावक

पिता- बिसाहु दास महंत

शिक्षा

मास्टर आफ साइंस, मास्टर आफ आर्ट्स, विधि स्नातक, डाक्टर आफ फिलासफी

विवाह

ज्योत्सना महंत

संतान

एक पुत्र और पुत्री तीन

चुनाव क्षेत्र

जांजगीर, मध्य प्रदेश

पार्टी

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

सदस्यता

  • मध्य प्रदेश विधान सभा, 1980-1990 और 1993-1998 (तीन बार);
  • राज्य मंत्री, मध्य प्रदेश (एक) कृषि विभाग, 1988-1989; (दो) वाणिज्य कर विभाग (स्वतंत्र प्रभार), 1993-1995;
  • कैबिनेट मंत्री, गृह कार्य और जन संपर्क, मध्य प्रदेश, 1995-1998;


संबंधित लेख

पंद्रहवीं लोकसभा सांसद