पीलवा
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
पीलवा राजस्थान स्थित एक ग्राम पंचायत है। ग्राम पंचायत पीलवा ज़िला मुख्यालय नागौर से 120 कि.मी.की दूरी पर दक्षिण-पूर्व दिशा में तथा ब्लॉक मुख्यालय परबतसर से 32 कि.मी. दूर दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित है। यहाँ नजदीक से ही राष्ट्रीय राजमार्ग 11 गुजरता है।
- पीलवा की स्थापना लगभग 768 वर्ष पूर्व 1502 ई. में हुई। इस ग्राम को जागीदार पीरागदास ने बसाया था।
- ग्राम के लोग जागीरदार पीरागदास की बातों के आधार पर ही कार्य करते थे, जो बड़े एवं माने हुए जागीरदार थे, इसलिए इनके नाम के आधार पर गाँव का नाम 'पीलवा' पड़ा था।
- इस गाँव के इतिहास में अच्छी घटना यह थी कि स्थापना के बाद से अनेक बार गाँव एक स्थान से दुसरे स्थान पर समय के साथ बसाया गया।
- पीलवा ग्राम पंचायत मुख्य रूप से आपसी भाईचारे एवं सौहार्द और गाँव के विकास के लिए प्रसिद्ध है।
- यहाँ लगने वाले मेलों में 'तेजाजी का मेला', 'काबरा बालाजी का मेला', 'भेरुंजी का मेला', 'पाबूजी का मेला' आदि प्रसिद्ध हैं, जो की भादवा महीने में एकादशी व पंचमी को लगता है।[1]
- प्रमुख त्यौहार होली, दीपावली, गणगौर, रक्षाबंधन, बसंत पंचमी आदि यहाँ मनाये जाते हैं।
|
|
|
|
|