जूना गाँव
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
जूना गाँव जोधपुर ज़िला, राजस्थान में है। इस गाँव में सच्चिका देवी का मध्य युगीन मंदिर है, जिसमें 1237 विक्रम संवत (1180 ई.) का एक अभिलेख अंकित है।[1]
- यहाँ प्राप्त अभिलेख से विदित होता है कि मंदिर की मूर्ति की रचना एक गणसूत्र ने करवायी थी तथा श्री कुदसूरि ने उसकी प्रतिष्ठापना की थी।
- उपर्युक्त तथ्य से तत्कालीन जैन धर्म में सच्चिका देवी[2] की उपासना का समावेश होना सिद्ध होता है।
|
|
|
|
|