ढुंढार
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ढुंढार, आमेर (जयपुर, राजस्थान) की रियासत का मध्य युगीन तथा परवर्ती नाम है। इस रियासत की स्थापना कछवाहों ने ग्वालियर से निष्कासित होने के पश्चात् जंगली मीनाओं की सहायता से की थी।[1]
- 'ढुंढार' राजस्थान की राजधानी जयपुर का पुराना नाम था।
- ढुंढार का उल्लेख तत्कालीन साहित्य तथा लोक कथाओं में है-
'मेवार ढुंढार मारवाड़ औ बुंदेलखंड, झारखंड बांधौधनी चाकरी इलाज की।'[2]
- कहा जाता है कि 1129 ई. के लगभग जब ग्वालियर से कछवाहों को परिहारों ने निष्काषित कर दिया तो उन्होंने आमेर के इलाके में मीनाओं की सहायता से ढुंढार रियासत की नींव डाली।
- ढुंढार के स्थान पर बाद में आमेर की प्रसिद्ध रियासत बनी।
|
|
|
|
|