लक्ष्मीनारायण मन्दिर मथुरा
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:47, 14 सितम्बर 2010 का अवतरण (Text replace - "==सम्बंधित लिंक==" to "==संबंधित लेख==")
![]() |
पन्ना बनने की प्रक्रिया में है। आप इसको तैयार करने में सहायता कर सकते हैं। |
मथुरा के छत्ता बाज़ार में स्थित इस मन्दिर को आगरा के बौहरे जयराम दास पालीवाल ने सम्वत् 1967 में बनवाया था । इसके प्रबन्धक और पुजारी श्री रामचन्द्र शर्मा मूंगा जी थे, जो मथुरा संगीतज्ञ और संगीत शिक्षक थे ।