लुधौली

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
लुधौली
विवरण 'लुधौली' ब्रज के धार्मिक स्थलों में से है। भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी की लीलाओं से यह स्थल जुड़ा हुआ है।
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला मथुरा
मार्ग स्थिति पीसाई गाँव से आधा मील की दूरी पर।
प्रसिद्धि श्रीकृष्ण लीला स्थली
संबंधित लेख ब्रज, मथुरा, नंदगाँव, वृन्दावन, कृष्ण, राधा, अष्टसखी


अन्य जानकारी इस स्थान के विषय में कहा जाता है कि यहीं पर ललिता ने श्रीराधा-कृष्ण का मिलन कराया था।
बाहरी कड़ियाँ 2:14 23 जुलाई, 2016 (IST)

लुधौली ब्रजमण्डल स्थित एक गाँव है। इस स्थान का सम्बंध श्रीराधा-कृष्ण से बताया जाता है।

  • यह स्थान पीसाई गाँव से आधा मील की दूरी पर पश्चिम में स्थित है।
  • इस स्थान के विषय में यह माना जाता है कि राधा जी की अष्टसखियों में से एक ललिता ने श्रीराधा-कृष्ण का मिलन यहाँ कराया था। दोनों परस्पर मिलकर यहाँ अत्यन्त लुब्ध हो गये थे। लुब्ध होने के कारण ही इस स्थान का नाम 'लुधौली' पड़ा।
  • गाँव के बाहर उत्तर में ललिता कुण्ड है, जहाँ राधा-कृष्ण का मिलन हुआ था। कुण्ड के पूर्वी तट पर ललितबिहारी जी का दर्शन है।


इन्हें भी देखें: कोकिलावन, ब्रज एवं कृष्ण

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख