मथुरा के राम जी द्वारे में यह मन्दिर स्थित है। कहते हैं भगवान श्रीकृष्ण ने गोस्वामी तुलसीदास जी को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में यहाँ दर्शन दिये थे। यहाँ भगवान राम के अतिरिक्त अष्टभुजी गोपाल का विग्रह है। श्री रामचंद्र जी की आरती और पूजन धूमधाम से होता है।