- इनका समय वि. सं. 13वीं शती है।
- इन्होंने विद्यानन्द की अष्टसहस्री पर एक टिप्पणी लिखी है, जो अष्टसहस्री के कठिन पदों के अर्थबोध में सहायक है।
- इसका नाम 'अष्टसहस्रीविषमपदतात्पर्यटीका' है।
- यह स्वतन्त्र रूप से अभी अप्रकाशित है।
- किन्तु अष्टसहस्री की पाद-टिप्पणियों में यह प्रकाशित है, जिनके सहारे से पाठक अष्टसहस्री के उन पदों का अर्थ कर लेते हैं, जो क्लिष्ट और प्रसंगोपात्त हैं।