जशपुर की कोटेबिरा एब नदी बहुत ख़ूबसूरत है और इसके पास ही एक ख़ूबसूरत पहाड़ी भी है।
दूर से देखने पर यह पहाड़ी अधूरे बांध की तरह दिखाई देती है।
स्थानीय कथाओं के अनुसार यह माना जाता है कि एक बार यहाँ एक देव प्रकट हुए थे और उन्हें यह नदी बहुत पसंद आई, उन्होंने इस नदी की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए इस पर एक रात में बांध बनाने का प्रयास किया, लेकिन यह प्रयास पूरा नहीं हो पाया और बांध अधूरा ही रह गया।
कोटेबिरा एब नदी के पास ही हर वर्ष भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता है।
इस मेले में जशपुर की परंपराओं और संस्कृति की शानदार झलक देख सकते हैं।