हुगली नदी

हुगली नदी, कोलकाता
हुगली नदी पश्चिम बंगाल राज्य, पूर्वोत्तर भारत में स्थित है। यह गंगा की एक धारा है, जो कोलकाता (भूतपूर्व कलकत्ता) को बंगाल की खाड़ी से जोड़ती है। यह नवद्वीप के पास भागीरथी और जलांगि नदियों के मेल से बनती हैं। वहाँ से हुगली सामान्यत: दक्षिण दिशा में सघन औद्योगिक क्षेत्र[1] से होती हुई लहभग 260 किमी दूर बंगाल की खाड़ी तक बहती है। मुर्शिदाबाद शहर से हुगली शहर तक गंगा का नाम भागीरथी नदी तथा हुगली शहर से मुहाने तक गंगा का नाम हुगली नदी है। इस नदी के निचले हिस्से में दामोदर, रूपनारायण और हल्दी (कसई) नदियाँ मिलती हैं, जो पश्चिमोत्तर में छोटा नागपुर के पठार से निकलती हैं।
नदी का बहाव
यद्यपि कोलकाता के बाद यह नदी गाद से घिरी हुई है, लेकिन छोटे समुद्री जहाज़ों को नगर तक ले जाया जा सकता है। तलछट की लगातार सफ़ाई और उच्च ज्वार के समय भीतरी भाग में पहुँचने वाली ज्वार भित्ति द्वारा सफ़ाई से नौकायन संभव हो पाता है। बांग्लादेश के साथ बातचीत के फलस्वरूप गंगा नदी का कुछ पानी फरक्का की ओर मोड़ दिया जाता है, ताकि कोलकाता में गाद के जमाव को कम किया जा सके। कोलकाता से हुगली नदी पश्चिम तथा दक्षिण में रूपनारायण मुहाने की ओर बहती है, फिर दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम में मुड़कर 5 से 32 किमी बाहर चौड़े मुहाने के ज़रिये बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है। इसकी धारा के निचले भाग में कुछ किमी दूर हल्दी नदी के संगम पर हल्दिया का नया बंदरगाह स्थित है।
गली नदी, कोलकाता