कूम नदी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

कूम नदी तमिलनाडु राज्य के चिंगलपुत ज़िले में प्रवाहित होती है। इसी नदी के किनारे मद्रास (वर्तमान चेन्नई) स्थित है।

  • यह नदी पुरानी बंगारू धारा तथा कूम ग्राम (कांचीपुरम, चिंगलपुत ज़िला) के एक सोवर के अतिरिक्त जल के संयोग से बनकर कादमपुत्तुर, तिन्नानुर, वयानल्लुर, अयानंबाक्कम्‌ तथा सैदापेट तालुक के अनेक ग्रामों को सींचती हुई अंतत: मद्रास नगर के मध्य से बहती हुई 'फ़ोर्ट सेंट जॉर्ज' के समीप 'बंगाल की खाड़ी' में गिरती है।[1]
  • कोरात्तुर के निकट इस पर एक बाँध बाँधकर नई बंगारू धारा से चेंबरंबाकम सरोवर की जलपूर्ति की जाती है।
  • नदी के अंतिम भाग के प्रवाह में, वर्षा ऋतु को छोड़कर, नियमित धारा नहीं रहती और मुहाने पर रेत जम जाने के कारण वह खारे लैगून झील में परिवर्तित हो जाती है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. कूम नदी (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 07 अप्रैल, 2014।

संबंधित लेख