अजितवती उत्तर प्रदेश की एक नदी जो बहराइच, बस्ती ज़िला और गोंडा में से बहती हुई गोरखपुर ज़िले में सरयू नदी (घाघरा) में मिलती है।
- अजितवती को 'छोटी गंडक' भी कहते हैं और उसके प्राचीन नाम 'ककुत्था' और 'हिरण्यवती' भी थे।
- कुशीनारा के मल्ल लोगों का 'शालवन' इसी के तट पर स्थित था।