बरसुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(बारसुर से पुनर्निर्देशित)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
बरसुर
गणेश मंदिर, बरसुर
विवरण 'बरसुर' छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। माना जाता है कि प्राचीन समय में बरसुर में लगभग 147 मन्दिर और लगभग इतने ही तालाब थे।
राज्य छत्तीसगढ़
ज़िला दन्तेवाड़ा
क्या देखें 'मामा-भांजा मंदिर', 'चंद्रादित्य मंदिर', 'गणेश मंदिर', 'बत्तीसा मंदिर', 'जंगल में स्थित एक प्राचीन मंदिर'।
संबंधित लेख छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ पर्यटन
अन्य जानकारी हिमाचल के मंडी को मंदिरों कि बहुतायत की वजह से "छोटी काशी" कहा जाता है, छत्तीसगढ़ में बरसुर को भी वही दर्ज़ा प्राप्त है।

बरसुर अथवा 'बारसुर' छत्तीसगढ़ राज्य के दन्तेवाड़ा ज़िले में स्थित एक छोटा-सा शांत ग्राम है। यह माना जाता है कि प्राचीन समय में बरसुर में लगभग 147 मन्दिर और लगभग इतने ही तालाब थे। संरक्षण के अभाव में इनकी ख़ूबसूरती में कमी आई है, लेकिन यह आज भी पर्यटकों को बहुत आकर्षित करते हैं।

  • मन्दिरों और तालाबों के लिए प्रसिद्ध बरसुर गीदम की उत्तरी दिशा में 24 किलोमीटर की दूरी पर इन्द्रावती नदी के किनारे पर स्थित है।
  • शताब्दी दर शताब्दी इस स्थान का महत्व कम होता गया और अब यहाँ उन मंदिरों के अवशेष मात्र रह गए हैं, जिनके लिए कभी यह स्थान प्रसिद्ध था।
  • बरसुर मंदिरों और तालाबों का शहर है। सदियों पुराने मंदिर और उतने ही पुराने नदियाँ और झरने, जैसे हिमाचल के मंडी को मंदिरों कि बहुतायत की वजह से "छोटी काशी" कहा जाता है, छत्तीसगढ़ में बरसुर को भी वही दर्ज़ा प्राप्त है।
  • एक समय वह भी था, जब यहाँ 147 मंदिर और इतने ही तालाब हुआ करते थे। आज मंदिर टूट-फूट चुके हैं और तालाब सूख चुके हैं।
  • कहने को तो बरसुर के निवासी आदिवासी हैं, लेकिन इनके भवन, मंदिर और जल सरंक्षण के तरीके देखकर ये समझ नहीं आता कि ये लोग पिछड़े हुए हैं या ऐसे ही इनको धक्का देकर जबरदस्ती मुख्यधारा में धकेला जा रहा है।
  • इन्द्रावती नदी के साथ-साथ यह ग्राम बसा हुआ है। यहीं से नक्सलियों के गढ़ अबुझमाड़ के लिए रास्ता जाता है।
  • बरसुर के बसअड्डे पर उतरते ही मंदिरों के दर्शन हो जाते हैं। यहाँ पांच प्रसिद्ध मंदिर हैं-
  1. मामा-भांजा मंदिर
  2. चंद्रादित्य मंदिर
  3. गणेश मंदिर
  4. बत्तीसा मंदिर
  5. जंगल में स्थित एक प्राचीन मंदिर


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

वीथिका

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख