हरि पर्वत क़िला श्रीनगर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
हरि पर्वत क़िला श्रीनगर
हरि पर्वत क़िला श्रीनगर
हरि पर्वत क़िला श्रीनगर
नाम हरि पर्वत क़िला श्रीनगर
देश भारत
नगर/ज़िला श्रीनगर
गूगल मानचित्र गूगल मानचित्र
अन्य जानकारी हरि पर्वत क़िले के पास कई अन्यग मुख्य आकर्षण स्थान भी हैं, जैसे- लाल मंडी स्वारात यर और शारिका देवी मंदिर।


हरि पर्वत क़िला जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर की डल झील के पश्चिम में स्थित है। इस क़िले की देखभाल कश्मीर का पुरातत्व विभाग करता है। यहाँ की यात्रा के लिए पर्यटकों को पहले विभाग से अनुमति लेनी होती है।

  • इस क़िले को अफ़ग़ान गर्वनर मुहम्मद ख़ान ने 18वीं सदी में बनवाया था।
  • बाद के समय में 1590 ई. में महान् मुग़ल सम्राट अकबर ने इस क़िले के चारों ओर दीवारों का निर्माण करवाया।
  • एक पौराणिक कथा के अनुसार, पूर्व काल में हरि पर्वत एक बड़ी झील हुआ करती थी, जिस पर भयानक राक्षस जालोभावा ने क़ब्ज़ा कर रखा था और वह लोगों को सताता था। लोगों ने माता सती से मदद की गुहार लगाई। माता सती ने एक चिड़िया का रूप धारण करके राक्षस के सिर पर छोटा पत्थर फेंका, जो बाद में धीरे-धीरे बढ़ता गया और राक्षस का सिर कुचल गया।
  • वर्तमान में इस क़िले की देखभाल जम्मूर और कश्मी्र का पुरातत्वब विभाग कर रहा है। इस जगह की यात्रा व सैर के लिए पर्यटकों को विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है।
  • हरि पर्वत क़िले के पास कई अन्यग मुख्य आकर्षण स्थान भी हैं, जैसे- लाल मंडी स्वारात यर और शारिका देवी मंदिर।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. हरि पर्वत क़िला, श्रीनगर (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 16 जून, 2013।

संबंधित लेख