चोपरा फ़ोर्ट

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
चोपरा फ़ोर्ट, गोवा

चोपरा फ़ोर्ट (अंग्रेज़ी: Chapora Fort) गोवा में मापुसा से 10 कि.मी. दूर स्थित सबसे प्रसिद्ध किलों में से एक है। इस फ़ोर्ट का निर्माण मुस्लिम शासक आदिलशाह द्वारा करवाया गया था।

  • चोपरा फ़ोर्ट को शुरुआत में शाहपुरा के नाम से जाना जाता था।
  • बाद में इस किले को पुर्तग़ालियों द्वारा कब्जे में कर लिया गया, जिसके बाद से इस किले को चोपरा किले के नाम से जाना जाने लगा।
  • जब से प्रसिद्ध ब्लॉकबस्टर फ़िल्म 'दिल चाहता है' की शूटिंग यहां की गई, तब से चोपरा फ़ोर्ट गोवा में एक प्रसिद्ध स्थल बन गया।
  • पर्यटकों और विवाहित जोड़ों के घूमने के लिए चोपरा फ़ोर्ट काफी लोकप्रिय हो गया है।
  • यहाँ की यात्रा में समुद्र के मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्यों और सूर्यास्त के अद्भुद नजारों को महसूस कर सकते हैंं।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका-टिप्पणी और संदर्भ

  1. समुद्र तटो के अलावा गोवा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल (हिंदी) hindi.holidayrider.com। अभिगमन तिथि: 8 अक्टूबर, 2020।

संबंधित लेख