रणबीरश्‍वर मंदिर जम्मू

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
रणबीरश्‍वर मंदिर, जम्मू

रणबीरश्‍वर मंदिर जम्मू और कश्मीर राज्य के जम्मू शहर में शालीमार मार्ग पर स्थित है।

  • इस मंदिर का निर्माण 1883 ई. में महाराजा रणबीर सिंह ने करवाया था।
  • यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।
  • इस मंदिर के मध्य में स्थित शिवलिंग साढ़े सात फीट ऊंची है।
  • अन्य बारह पारदर्शी शिवलिंग 15 से 38 सेमी ऊंचाई का है।
  • इसके अलावा मंदिर के दीर्घा में एक हज़ार शिवलिंग स्‍थापित है जो पत्थर से बने हुए है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख