बंगीय साहित्य परिषद

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
बंगीय साहित्य परिषद

बंगीय साहित्य परिषद (अंग्रेज़ी: Bangiya Sahitya Parishad) बंगाल की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था है। सन 1893 में इसकी स्थापना 23 जुलाई को 'बेंगाल एकेडेमि ऑफ लिटरेचर' नाम से हुई थी।

  • सन 1901 में इसका नाम बदलकर 'बंगीय साहित्य परिषद' कर दिया गया।
  • विभिन्न उपायों द्वारा बांग्ला भाषाबांग्ला साहित्य का अनुशीलन एवं उन्नति साधन ही बंगीय साहित्य परिषद का उदे्दश्य है।
  • दुष्प्राप्य बांग्ला ग्रन्थ, साहित्य तथा गबेषणा नियमित पुस्तकाकार प्रकाशित करना इस परिषद का अन्यतम कार्यक्रम है।
  • बंगीय साहित्य परिषद द्वारा प्रकाशित ग्रन्थों में योगेशचन्द्र राय बिद्यानिधि का बांग्ला शब्दकोष, श्रीकृष्णकीर्तन, साहित्यसाधक चरितमाला तथा भारतकोष बिशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।
पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

__NOTOC_